अमरोहा, अप्रैल 30 -- इमामत करने सऊदी अरब गए डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव ढकिया चमन निवासी 22 वर्षीय हाफिज एजाज पुत्र याकूब अली की वहां सड़क हादसे में मौत हो गई। परिवार के लोगों ने सरकार से शव को जल्द वापस लाने के लिए जरूरी कदम उठाए जाने की मांग की है। बताया जाता है कि किसान याकूब अली के परिवार में पत्नी के अलावा चार बेटे और तीन बेटियां हैं। सबसे बड़ा बेटा इरशाद अली दो साल से सऊदी अरब के रियाद में नौकरी करता है जबकि चौथे नंबर का बेटा हाफिज एजाज बीते आठ महीने पहले इमामत करने सऊदी अरब गया था। वहां उसे इमामत नहीं मिली तो पानी के टैंकर पर चालक के पद पर नौकरी शुरू कर दी। परिजनों के मुताबिक बीती 26 अप्रैल की शाम पानी लेकर जाते समय अचानक अनियंत्रित टैंकर पहाड़ी से 160 फीट गहरी खाई में गिर गया। हादसे में हाफिज एजाज की मौके पर मौत हो गई। जानकारी ...