विकासनगर, जुलाई 26 -- ढकरानी पुल के पास खाली जगह पर खड़ा ट्रक चोरी हो गया। ट्रक मालिक की तहरीर के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर ट्रक की खोजबीन शुरू कर दी है। इसके लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे हैं। कोतवाल विनोद गुसाईं ने बताया कि मन्नान निवासी मटक माजरी ने तहरीर दी है। बताया कि उन्होंने भरत सिंह से ट्रक एग्रीमेंट पर खरीदा था। जिसे खालिद पुत्र गुलपुाम निवासी ढकरानी चला रहा था। उसे ट्रक को ढकरानी के पुल के पास खाली जगह पर खड़ा किया था। बताया कि दो दिन पहले तक ट्रक वहीं खड़ा था, लेकिन शनिवार को ड्राइवर वहां पहुंचा तो ट्रक वहां मौजूद नहीं था। कोतवाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। ट्रक की खोजबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...