चम्पावत, सितम्बर 20 -- लोहाघाट। बिशंग के टांण खेल मैदान में जय मां कड़ाई सीजन 2 ओपन फुटबॉल प्रतियोगिता जारी है। रोमांचक मुकाबले में ढकना इलेवन ने टाइब्रेकर में बीबीसी इलेवने को 4-3 से हराया। इससे पूर्व विनय ढेक ने गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। जवाब में ढकना इलेवन के पारस गोल कर मैच को बराबरी पर ले आए। रेफरी सौरभ मेहरा रहे। इससे पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ बृजेश माहरा और महेश ढेक ने किया। इस दौरान सार्थक, अतुल फर्त्याल, आयुष फर्त्याल, करन माहरा, कपिल मुरारी, नितेश मुरारी, गौरव फर्त्याल और अमन मुरारी ने सहयोग दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...