मधुबनी, जुलाई 2 -- मधुबनी। मोहर्रम को लेकर पुलिस की ओर से पुख्ता तैयारी की गई है। पर्याप्त संख्या में मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अफसरों को तैनात किया गया है। मोहर्रम पर ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी। पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए कहा कि मुहर्रम पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गये हैं। संवेदनशील स्थलों एवं भीड़भाड़ वाले जगहों पर ड्रोन कैमरे से निगरानी होगी। मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अफसरों के अलावा बड़ी संख्या में लाठी पार्टी को लगाया जाएगा। शांति भंग करने की कोशिश करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। एसपी ने बताया कि शांति एवं सद्भावपूर्ण वातावरण में मोहर्रम मनाने के लिए जिले के विभिन्न हिस्सों से 4171 लोगों को चिह्नित कर उसके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। 1500 लोगों से बंध-पत्र लिया गया है। बंध-प...