अलीगढ़, अगस्त 4 -- गोधा। गोधा क्षेत्र के गांव पड़की में अज्ञात ड्रोन की गतिविधियों से ग्रामीण दहशत में हैं। ऐसा लगता है कि ये ड्रोन रात के समय उड़ते हैं और ग्रामीणों को लगता है कि ये चोरों की साजिश हो सकती है। रविवार को करीब 10 बजे विनय तोमर गांव में शोर सुनकर छत पर जा कर देखा तो ड्रोन जैसा कुछ उड़ता दिखा। देखते ही इनकी संख्या कम से कम चार ड्रोन देखे जा रहे थे तभी पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को भय मुक्त कर जागरूक किया। थाना प्रभारी सरिता सिंह ने कहा हम पुलिस टीम के साथ सभी प्रधानों द्वारा गांव में एक टीम बना और मीडिया के माध्यम से ड्रोन को लेकर एक अभियान चलाएंगे। उन्होंने अपील की कि कोई संदिग्ध दिखाई दे तो लोग खुद कार्रवाई न करें, बल्कि पुलिस को तुरंत सूचना देकर अवगत कराएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...