सोनभद्र, फरवरी 26 -- सिंगरौली,हिन्दुस्तान संवाद। सिंगरौली की माड़ा पुलिस ने हाइटेक तरीके से अफीम की खेती कर रहे आरोपी की गिरफ्तारी की है। माड़ा पुलिस को सूचना मिली थी जिस पर टीम गठित कर ड्रोन से तस्दीक की जिसके बाद कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। मंगलवार को मुखबिर द्वारा ग्राम धनहरा में आरोपी गोवर्धन प्रसाद जायसवाल के द्वारा स्वयं के मकान के पीछे बनी बाउंड्री के अंदर अफीम के पौधों की खेती करने की सूचना प्राप्त हुई। जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में ड्रोन कैमरा उडवाकर अफीम की खेती का स्थान चिन्हित कर छापा मारा।आरोपी गोवर्धन प्रसाद जायसवाल के कब्जे से 1 लाख कीमत के 450 नग अफीम के पौधे जब्त कर आरोपी गोवर्धन प्रसाद जायसवाल को धारा 8/18 (सी) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...