कटिहार, दिसम्बर 23 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि कृषि के क्षेत्र में तकनीक के बढ़ते इस्तेमाल ने किसानों की मेहनत और लागत दोनों को कम करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में ड्रोन के माध्यम से फसलों पर कीटनाशक छिड़काव अब किसानों के लिए वरदान साबित हो रहा है। जिले में 2024 से शुरू हुई यह सुविधा रबी मौसम 2025 में भी किसानों को अनुदानित दर पर उपलब्ध कराई जा रही है। कृषि विभाग का दावा है कि इससे न केवल खेती आसान होगी, बल्कि उत्पादन में भी बढ़ोतरी होगी। पौधा संरक्षण विभाग के सहायक निदेशक ने बताया कि इस रबी सीजन में जिले को 50 फीसदी अनुदान पर ड्रोन से कीटनाशक छिड़काव कराने का लक्ष्य दिया गया है। एक किसान अधिकतम 15 एकड़ भूमि में दो बार ड्रोन से छिड़काव करा सकता है। ड्रोन से एक एकड़ भूमि में कीटनाशक छिड़काव कराने पर कुल खर्च 419 रुपये आता है, लेकिन ...