नई दिल्ली, नवम्बर 16 -- ड्रोन बनाने वाली कंपनी आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी लिमिटेड (Ideaforge Technology Ltd) को बड़े वर्क ऑर्डर मिला है। कंपनी को ये दोनों बड़े ऑर्डर रक्षा मंत्रालय से मिले हैं। इस जानकारी के सामने आने के बाद अब ड्रोन बनाने वाली इस कंपनी के शेयर सोमवार को शेयर बाजार में फोकस में रहेंगे। यह भी पढ़ें- 63300% का दमदार रिटर्न, नेट प्रॉफिट 104% बढ़ा, फोकस में रहेगा Rs.25 वाला शेयर102 करोड़ रुपये का मिला है काम एक्सचेंज को दी जानकारी में आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी लिमिटेड ने एक्सचेंज को बताया है कि दो अलग-अलग ऑर्डर डिफेंस मिनिस्ट्री से मिला है। कंपनी को एक ऑर्डर 75 करोड़ रुपये का मिला है। 1- एक ऑर्डर 75 करोड़ रुपये का है। कंपनी को इस ऑर्डर के तहत AFDS/टैक्टिकल क्लास UAVs एक्सेससरिज के साथ देने हैं। इस ऑर्डर की वैल्यू 75 करोड़ रुपये की ह...