हापुड़, अगस्त 5 -- कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र के ग्राम दादरी में पुलिस ने ड्रोन को लेकर ग्रामीणों के साथ बैठक कर जागरूक किया। इसके साथ ही अपील की कि संदिग्ध दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचना दी जाए। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह, चौकी प्रभारी आशीष कुमार ग्राम दादरी में पहुंचे और ग्रामीणों के साथ बैठक की। थाना प्रभारी मुनीष प्रताप सिंह ने ड्रोन की अफवाह को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया। उ्नहोंने कहा कि अगर कोई संदिग्ध दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। कानून अपने हाथ में न हो। पुलिस लगातार क्षेत्र में गश्त कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...