गाज़ियाबाद, जुलाई 25 -- मुरादनगर। गांव रेवड़ी-रेवड़ा में कई दिनों से रात में ड्रोन उड़ता देखकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि बदमाशों का गिरोह रात में ड्रोन उड़ाकर लोगों का ध्यान भटकाता है और चोरी की वारदात को अंजाम देता है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। गांव रेवड़ी-रेवड़ा निवासी अमित कुमार ने बताया कि पिछले कई दिनों से रात के समय आसमान में ड्रोन उड़ते नजर आ रहे हैं। लोगों का कहना है कि बदमाशों का गिरोह ड्रोन उड़ाकर ध्यान भटकाता है। इसके बाद घरों में चोरी करता है। स्थानीय निवासी अमित कुमार ने बताया कि 10 दिन पूर्व हृदय के घर से बदमाशों ने लाखों रुपये की चोरी की थी। गुरुवार रात गांव में लोगों ने एक युवक को संदिग्ध हालत में घूमते देखा। ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया। एसीपी मसूरी का कहना है कि प...