मुंगेर, जुलाई 2 -- जमालपुर। मंगलवार की संध्या में नगर परिषद जमालपुर के नए सभागार में नप वार्ड पार्षदों, पूजा समितियों, विसर्जन समिति सदस्यों एवं पुलिस-पदाधिकारियों की एक शांति समिति की बैठक मोहर्रम को लेकर आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता मुंगेर एसडीएम कुमार अभिषेक ने की, तथा संचालन एसडीपीओ अभिषेक आनंद ने किया। एसडीएम कुमार अभिषेक ने कहा कि जमालपुर शहर में चार इमामबाड़ों से अखाड़ुा प्रदर्शन तथा ताजिया निकाली जाती है। आगामी 6 जुलाई को शहर में रात्रि में ताजिया-जुलूस निकलेगी। इससे पहले इमामबाड़ों में अखाड़ा प्रदर्शन होना है। अखाड़ा प्रदर्शन में तेज हथियार का प्रदर्शन से बचे। ताकि इस हथियार से कोई चोटिल ना हो सके। उन्होंने कहा कि मुहर्रम सौहार्दपूर्ण और शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराया जाय। इसके लिए सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है। उन्हों...