गौरीगंज, सितम्बर 16 -- अमेठी। फोटो ग्राफर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की अमेठी इकाई ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर विवाह समारोहों और निजी आयोजनों में ड्रोन कैमरे के इस्तेमाल की अनुमति देने की मांग की है। फोटोग्राफर्स का कहना है कि हाल ही में ड्रोन पर लगे प्रतिबंध के कारण उनकी आजीविका प्रभावित हो रही है और आधुनिक फोटोग्राफी सेवाओं की मांग पूरी नहीं हो पा रही है। जिलाध्यक्ष राजेंद्र वर्मा ने कहा कि पंजीकृत फोटोग्राफर्स सुरक्षा मानकों और नियमों का पालन करते हुए ही ड्रोन का इस्तेमाल करना चाहते हैं। उन्होंने मांग रखी कि विवाह, मैरिज हॉल और निजी आयोजनों में ड्रोन कैमरों के प्रयोग की अनुमति दी जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...