धनबाद, जनवरी 6 -- बाघमारा, प्रतिनिधि। बाघमारा क्षेत्र के फुलारीटांड़ व आशा कोठी खटाल समेत आसपास के इलाकों में सोमवार को ड्रोन कैमरा उड़ाने के विरुद्ध ग्रामीण आंदोलन पर उतर आये। आक्रोशित ग्रामीण बीसीसीएल बरोरा क्षेत्रीय प्रबंधन एवं आउटसोर्सिंग कंपनी प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने फुलारीटांड़-7 पैच में संचालित संजय उद्योग आउटसोर्सिंग कंपनी का उत्खनन व ट्रांसपोर्टिंग कार्य ठप कर दिया। ग्रामीणों का कहना हैं कि प्रबंधन द्वारा एक सोची समझी साजिश के तहत जलश्रोत व घरों के ऊपर ड्रोन कैमरा उड़ाया जा रहा है। इससे हमारे घरों की महिलाएं असुरक्षित महसूस कर रहीं हैं। आंदोलन का नेतृत्व कारू यादव ने किया। कहा कि रैयत ग्रामीणों की जमीन को प्रबंधन खनन कार्य में प्रयोग कर रहा है, जबकि आज तक ना उन्हें मुआवजा मिल...