गाजीपुर, सितम्बर 27 -- खानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। जिले में रात के समय उड़ रहे ड्रोन ने ग्रामीणों को दहशत में ला दिया है। ग्रामीणों में खौफ इस कदर है कि रातभर पहरेदारी कर रहे हैं। सूचना मिलते ही ग्रामीण रात के अंधेरे में टार्च लेकर तलाशी शुरू कर दे रहे हैं। वहीं उड़ रहे ड्रो का वीडियो आसपास के गांव में पहुंच जा रहा है। भभौरा से लेकर करमपुर,अमेदा,अनौनी,डढवल,शिवदासपुर सहित दर्जनों गांव में ज्यादा असर है। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से मामले को गंभीरता से लेकर जल्द से जल्द समाधान निकालने की मांग की है। खानपुर थानाध्यक्ष शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि ड्रोन की सूचना मिली है उसकी जांच हो रही है। उन्होंने लोगों से किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...