जौनपुर, सितम्बर 13 -- जंघई। मीरगंज थाना क्षेत्र में रात के समय संदिग्ध ड्रोन की उड़ान देख ग्रामीणों में दहशत है। लोगों का मानना है कि ये ड्रोन चोरी की साजिश या जासूसी के लिए उड़ाए जा रहे हैं। दहशत में आए ग्रामीण रातभर जागकर पहरेदारी कर रहे हैं। शुक्रवार की रात चौकी खुर्द गांव में कुछ ग्रामीणों ने प्रधान पति अरुण पाण्डेय की अगुवाई में ड्रोन को पत्थर मारकर गिराने की कोशिश भी की, लेकिन ऊंचाई अधिक होने के कारण प्रयास असफल रहा। मीरगंज पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि वह इस मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...