गंगापार, सितम्बर 30 -- करमा, हिन्दुस्तान संवाद इस समय करमा सहित आसपास के क्षेत्र में ड्रोन की अफवाहों ने लोगों का सुख चैन छीन लिया है। लोग रात भर जागकर चोरी के डर से अपने घरों की रक्षा कर रहे हैं। इसे केवल अफवाह माना जाए या कुछ सच्चाई है यह लोगों की समझ से परे है। इस अफवाह का समाधान ढूढ़ना जरूरी है जिससे लोगों के अंदर बसे डर को निकाला जा सके। पिछले कुछ दिनों में लोगों ने बताया कि करमा, देवरी, नई बाजार, दानपुर, राजापुर, बारी बजहिया आदि गांवों में रात को एक या एक से अधिक ड्रोन उड़ते देखे गए। बीच बीच में कहीं चोरियां हो जा रही हैं जिन्हें लोग ड्रोन से जोड़ रहे हैं। कुछ लोगों ने बताया कि वे पुलिस को सूचना देने से इसलिए भी डरते हैं कि कहीं चोरों को इस बात का पता लग जाय तो उसे ही निशाना न बना लें लेकिन लोगों को इन अफवाहों से बाहर आना होगा। करमा चौ...