गाजीपुर, सितम्बर 28 -- खानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र में ड्रोन उड़ने की सूचना के बाद पुलिस ने ग्रामीणों से अपील की कि वे किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें और कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें। क्षेत्राधिकारी सैदपुर रामकृष्ण तिवारी, खानपुर थानाध्यक्ष शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने पुलिसकर्मियों के साथ शुक्रवार को देर रात को कई गांवों में जाकर ग्रामीणों को जागरूक किया। वहीं इस मामले में भुजहुआ चौकी इंचार्ज औरंगजेब की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया। सीओ सैदपुर और खानपुर थानाध्यक्ष रात में हरिहरपुर, सौना, अनौनी, भुजहुआ, गदनपुर सहित कई गांवों में पहुंचे। उन्होंने ग्राम प्रधानों और ग्रामीणों के साथ मिलकर बात की। कहा कि अफवाहों के आधार पर किसी भी बेगुनाह को मारने-पीटने की घटना पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। ड्रोन कैमरा को देखने के...