गंगापार, सितम्बर 30 -- शंकरगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। थाना शंकरगढ़ परिसर में सोमवार को प्रभारी निरीक्षक यशपाल सिंह की अध्यक्षता में क्षेत्र के ग्राम प्रधानों और सभासदों की बैठक हुई। बैठक में प्रभारी निरीक्षक ने प्रधानों एवं क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में फैल रही ड्रोन की अफवाहों और संदिग्ध व्यक्तियों के प्रवेश पर सतर्क रहें। किसी भी संदिग्ध की सूचना तत्काल पुलिस को दें, ताकि मौके पर पहुंचकर समस्या का समाधान किया जा सके। उन्होंने स्पष्ट कहा कि संदिग्ध व्यक्ति दिखने पर किसी भी तरह की मारपीट न करें, बल्कि पुलिस को अवगत कराएं। यदि किसी व्यक्ति के साथ मारपीट की जाती है, तो दोषियों को चिन्हित कर कठोर कार्यवाही की जाएगी। बैठक में ग्राम प्रधानों से वालिंटियर टीम को सक्रिय करने पर भी चर्चा की गई। ये वालिंटियर क्षे...