पीलीभीत, जुलाई 29 -- बरखेड़ा। गांवों में मडराते डोन से इन दिनों कई गांवों में खौफ का मंजर बना हुआ है। इसकी सही से पड़ताल हो, तो ग्रामीणों को जरुर राहत मिलेगी। मगर जिम्मेदार इसको सिर्फ अफवाह बताकर अपना पलड़ा झाड़ रहे है। आलम यह है कि ग्रामीण पूरी पूरी रात जाग कर गुजार रहे है। ड्रोन और रात में चोर आने से दहशतगर्दी इतनी है अफवाहें जोर पकड़ रही हैं। हिन्दुस्तान के संवाद में ग्रामीणों ने अपनी इन दिनों चली आ रही समस्या पर चर्चा की। साथ ही कहा कि अफवाह बताने वाले रात में आकर गांवों में पड़ताल करें और इससे निजात दिलाएं। ग्रामीणों का कहना है कि यह सच है कि इन दिनों खेतों में धान और गन्ने की फसल है। पर देर शाम से ही इन खेतों के इर्द गिर्द अंधेरा होने पर अफवाहों का बाजार गरम हो जाता है। अंधेरा होते ही गांवों में ड्रोन मडराने का शोर शुरू हो जाता है। ...