प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 11 -- सांगीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। ड्रोन उड़ाए जाने की शिकायत झूठी साबित हुई। हिरासत में लिए गए युवकों को पुलिस ने लंबी पूछताछ के बाद सूचना की पुष्टि नहीं होने पर शांतिभंग में चालान कर छोड़ दिया। उदयपुर क्षेत्र के पेडरिया गांव में बीती रात ग्रामीणों की ओर से पुलिस को सूचना दी गई की उसके पड़ोसी कुछ फोटो स्टूडियो वाले अपने छत पर बैठकर ड्रोन उड़ा रहे हैं। पहले से ही फैली अफवाहों को लेकर सक्रियता बरत रही स्थानीय पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लेकर थाने चली आई। पूछताछ में घटना की पुष्टि नहीं होने पर पुलिस ने हिदायत देकर उनका शांतिभंग में चालान कर दिया। दूसरी तरफ लालगंज में सरस्वती विद्या मंदिर मार्ग तथा पूरे स्वामी में ड्रोन कैमरे की सूचना को लेकर ग्रामीण रात में भय...