गंगापार, सितम्बर 30 -- हंडिया, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के सिधवार समहा जसवा गांव में भी सोमवार रात 10 बजे आकाश में ड्रोन उड़ता देख ग्रामीणों की नींद उड़ गई। लोग परेशान हो उठे। गांव की सुरक्षा के लिए रतजगा किए। ड्रोन कौन उड़ा रहा है इसकी पुष्टि पुलिस प्रशासन नहीं कर पा रहा है। गांव के लोगों का मानना है कि यह चोरों की करतूत है। इस संबंध में एसीपी सुनील कुमार सिंह का कहना है कि भयभीत न हों और न ही अफवाह को हवा दें। यदि कोई बिना अनुमति के ड्रोन कैमरा का इस्तेमाल कर रहा है और शरारत बस रात के वक्त ड्रोन उड़ा रहा है तो पूरे हंडिया सर्कल में पुलिस टीम निगाह लगाई है। पकड़े जाएंगे तो मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...