गंगापार, सितम्बर 28 -- ड्रोन का खौफ लोगों के जेहन में इतना भर गया है कि आम आदमी क्या, पुलिस का भी रात को गश्त करना दूभर हो गया है। शनिवार की देर रात दो बजे के लगभग तरवाई गांव पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने ड्रोन उड़ाने वाला समझ शोरगुल करना शुरू कर दिया। भीड़ को अपनी ओर आता देख पुलिस चौकी सिरसा के दोनों सिपाही बाइक लेकर भाग निकले। चौकी प्रभारी अनिल पांडेय ने बताया कि क्षेत्र के विभिन्न गांवों में इस समय दुर्गा पूजा में भारी भीड़ जुट रही है। शान्ति का वातावरण कायम रहे, इसे देखते उन्होंने चौकी के दो सिपाहियों को तरवाई, मिश्रपुर, देवहटा, पकरी सेवार के लिए भेज रखा था, दोनों सिपाही जैसे ही तरवाई गांव पहुंच टार्च से रोशनी गांव की तरफ फेंकी ड्रोन वाला कहते हुए ग्रामीणों ने दौड़ा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...