गाज़ियाबाद, जुलाई 29 -- ट्रांस हिंडन। आवास एवं विकास परिषद की विभिन्न योजनाओं के लिए हुए पंजीकरण का मंगलवार को ड्रॉ हुआ। इसमें 115 लोगों को फ्लैट आवंटित किया गया। बुधवार को भी ड्रॉ होगा। परिषद की सिद्धार्थ विहार योजना, वसुंधरा योजना और मंडोला विहार योजना में करीब पांच हजार फ्लैट खाली पड़े हैं। इनके लिए एक मई को विशेष पंजीकरण शुरू किए गए थे। संपत्ति प्रबंधक नृपेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि 16 जून तक पंजीकरण किए गए थे। इसमें 600 से अधिक लोगों ने फ्लैट के लिए आवेदन दिया था। आवेदनों की जांच के बाद मंगलवार को ड्रॉ निकाले गए। वसुंधरा सेक्टर-16 की सेंट्रल मार्केट में हुए ड्रॉ में 115 लोगों को फ्लैट आवंटन के लिए चयनित किया गया। इससे परिषद को करीब 110 करोड़ रुपये का राजस्व मिलेगा। ड्रॉ बुधवार को संपन्न होंगे और जरूरी प्रक्रिया के बाद लोगों को फ्लै...