पलामू, अगस्त 9 -- मेदिनीनगर। पलामू जिला कृषि पदाधिकारी दीपक कुमार ने शुक्रवार को राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत ड्रॉप मोर क्रॉप योजना के क्रियान्वयन को लेकर विमर्श किया। पलामू जिला में चयनित विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि के साथ बैठक कर उन्होंने बताया कि इस वर्ष पलामू के 1277 हेक्टेयर भूमि में ड्रिप एवं स्प्रिंकलर प्रणाली स्थापित करने का लक्ष्य है। इसके माध्यम से 2100 किसानों को लाभ मिलेगा। कंपनी के प्रतिनिधियों को आवंटित लक्ष्य की प्राप्ति के लिए किसानों की ओर से पोर्टल पर किए गए आवेदन के अनुसार उनके खेतों में ड्रिप एवं स्प्रिंकलर सिस्टम का अधिष्ठापन ससमय करने का निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...