प्रयागराज, अगस्त 7 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। बदलते मौसम और खेती में आ रही चुनौतियों के बीच इलाहाबाद विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग ने एक सराहनीय पहल की है। विभाग के शोधकर्ताओं ने ड्रैगन फ्रूट की सतत और रोगमुक्त खेती को बढ़ावा देने के लिए प्रगतिशील किसानों के साथ मिलकर कार्य शुरू किया है। रीवा रोड स्थित सीएल गौतम के 3 एकड़ के खेत पर विभाग की टीम ने दौरा किया और बीमार पौधों के नमूने एकत्र किए। इस टीम में डॉ. सुनील कुमार सिंह, डॉ. मनोज कुमार सिंह, डॉ. प्रदीप कुमार यादव, डॉ. रिक्की राय, डॉ. प्रतीक श्रीवास्तव सहित 17 शोध छात्र शामिल थे। यह पहल किसानों को जलवायु-प्रतिरोधी, लाभदायक फसलों की ओर प्रेरित करने के साथ ही वैज्ञानिक मदद उपलब्ध कराने का कार्य कर रही है। विशेषज्ञों की ओर से समय-समय पर दी गई तकनीकी सलाह से किसानों को न केव...