पलामू, फरवरी 15 -- विश्रामपुर। नगर परिषद मुख्यालय स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या दो पर शुक्रवार को 35 बच्चों के बीच ड्रेस व बैग किट वितरित किया गया। किट में पोशाक, जूता, मोजा, बैग व खिलौना बच्चों को दिया गया। निवर्तमान पार्षद पूनम देवी व युवा सामाजिक कार्यकर्ता विजय कुमार रवि ने संयुक्त रूप से बच्चों के बीच कीट वितरित किया। कार्यक्रम का संचालन सेविका उषा देवी ने किया। पूनम देवी ने कहा कि सरकार की ओर से चलाई जा रही सभी कल्याणकारी योजनाओं को वास्तविक लाभुकों तक पहुंचाना समाज के सभी लोगों की जिम्मेवारी है। मौके पर आनंद कुमार, पीकू राज सहित कई लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...