मोतिहारी, अगस्त 4 -- छौड़ादानो,निसं। रविवार को रक्सौल एसडीपीओ मनीष आनंद ने छौड़ादानो थाने का निरीक्षण किया। इसी दौरान दस लाख रुपये के अफीम के साथ गिरफ्तार जितना थाना क्षेत्र के बेला जीतपुर गांव निवासी बिरजू चौधरी से गहन पूछताछ की। थाना के सभी अभिलेखों की जांच की। डीएसपी ने चौकीदारी परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान परेड में टोपी नहीं पहनने और प्रोटोकाल का उल्लंघन करते काले जूता की जगह ब्राउन कलर का जूता पहन कर परेड में शामिल होने पर दुहो सुहो फतुहा के चौकीदार वलीउल्लाह अंसारी की जम कर क्लास लगाते डीएसपी ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि स्मार्ट लगते हो। चौकीदार ने डीएसपी को बरगलाने की कोशिश की तो डीएसपी ने चौकीदार से पूछा कि लिखित में बताएं हो सकता है कि हमें ही कम जानकारी हो।डीएसपी ने नाराजगी जताते पुलिस मैनुअल के अनुसार ड्रेस पहनने का निर्द...