बागेश्वर, नवम्बर 22 -- बागेश्वर। जिले के किसानों की आय में वृद्धि करने ड्रेगन फ्रूट कारगर साबित होगा। उद्यान विभाग ने पायलट प्रोजक्ट के तहत इसकी नर्सरी तैयार की है। आने वाले दिनों में इसे जिले में विकसित किया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी ने शनिवार को नर्सरी का जायजा लिया। साथ ही नर्सरी में उत्पादित प्याज के पौधों को भी किसानों को समय पर वितरित करने के निर्देश दिए। सीडीओ ने ड्रेगन फ्रूट ट्रायल के प्रारंभिक परिणामों की जानकारी लेते हुए उद्यान विभाग को जनपद में ड्रैगन फ्रूट फ़ार्मिंग की संभावनाओं का विस्तृत आकलन करने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...