नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- Team India New Jersey Sponsor: ड्रीम-11 के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को नया जर्सी स्पॉन्सर मिला गया है। टीम इंडिया की जर्सी पर अब अपोलो टायर्स का नाम छपेगा। अपोलो टायर्स का भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के साथ 2027 तक के लिए करार हुआ है। बीसीसीआई की ऑनलाइन गेमिंग कंपनी ड्रीम-11 के साथ डील रद्द होने के बाद नए टाइटल स्पॉन्सर की घोषणा हुई। भारतीय पुरुष टीम फिलहाल एशिया कप 2025 में बगैर स्पॉन्सर के खेल रही है। वहीं, भारतीय महिला क्रिकेट टीम भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज में के बिना स्पॉन्सर के खेल रही है।एक मैच के इतने करोड़ देगा अपोलो टायर्स अपोलो टायर्स बीसीसीआई को एक मैच के लगभग 4.5 करोड़ रुपये का भुगतान करेगा, जो ड्रीम-11 की तुलना में ज्यादा हैं। ड्रीम-11 बीसीसीआई को प्रति मैच 4 करोड़...