वाराणसी, जनवरी 14 -- वाराणसी। टेनिस बॉल क्रिकेट लीग, ड्रीम लीग ऑफ इंडिया, अपने देशव्यापी प्रतिभा खोज कार्यक्रम के तहत 14 से 16 जनवरी तक वाराणसी में चयन शिविर लगाएगी। ये ट्रायल हरिशंकर सिंह स्टेडियम पहाड़ी गांव, डीएलडब्ल्यू कॉलोनी में आयोजित होंगे। रिपोर्टिंग का समय सुबह 8:00 बजे निर्धारित है। ट्रायल दो आयु वर्गों में होंगे, पहला जूनियर (13-18 वर्ष) और दूसरा सीनियर (18 वर्ष एवं उससे अधिक) है। वाराणसी ट्रायल्स पर ड्रीम लीग ऑफ इंडिया के संस्थापक और पूर्व क्रिकेटर चैतन्य नंदा ने कहा कि डीएलआई ट्रायल्स के माध्यम से हमारा उद्देश्य इस क्षेत्र से प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की पहचान करना और उन्हें उच्च स्तर पर आगे बढ़ने एवं प्रतिस्पर्धा करने के लिए एक संरचित मंच प्रदान करना है। लीग में जूनियर और सीनियर वर्ग में छह-छह टीमें शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्ता...