आगरा, दिसम्बर 5 -- दिल्ली पब्लिक स्कूल दयालबाग में वार्षिक खेलकूद समारोह का आयोजन किया गया। शुभारम्भ मुख्य अतिथि रणजी खिलाड़ी केके शर्मा ने किया। विद्यार्थियों ने आकर्षक ड्रिल, विभिन्न दौड़ प्रतियोगिताओं के साथ-साथ स्केटिंग एवं योग मुद्राओं के शानदार प्रदर्शन ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि और हेड मिस्ट्रेस निधि सिंह ने मेडल व प्रशस्ति-पत्र दिए। निधि सिंह ने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग हैं। यही मैदान मानवीय मूल्यों, अनुशासन और टीम भावना का जन्मस्थान है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...