प्रयागराज, दिसम्बर 13 -- गंगा गुरुकुलम विद्यालय, गद्दोपुर फाफामऊ में शनिवार को नर्सरी से कक्षा दो तक के बच्चों के लिए 'स्पोर्ट्स फिस्टा-2025' का आयोजन हुआ। इस अवसर पर खेलकूद और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का सुंदर संगम देखने को मिला। बच्चों ने नृत्य, योग, ड्रिल और परेड से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि के. राशि बडालिया सहित प्रबंधन व अभिभावकों ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। विजयी छात्रों को पदक देकर सम्मानित किया गया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...