गुड़गांव, नवम्बर 9 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। गुरुग्राम पुलिस ने यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराने के उद्देश्य से शराब पीकर वाहन चलाने (ड्रिंक एंड ड्राइव) वालों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया। इस अभियान के तहत, एक से 31 अक्तूबर तक, बड़ी संख्या में वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई है। पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा, पुलिस उपायुक्त यातायात डॉ. राजेश मोहन और सहायक पुलिस आयुक्त (यातायात मुख्यालय) सत्यपाल यादव के निर्देशन में यह विशेष अभियान चलाया गया। यातायात पुलिस की अलग-अलग टीमों ने शहर के चिह्नित स्थानों पर नाके लगाकर सघन चेकिंग की। इस दौरान कुल 2,533 वाहन चालकों को शराब पीकर वाहन चलाते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। सभी दोषी चालकों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करते हुए चालान किए गए और 04 वाहनों को इंपाउंड (जब्त) किया गया। लाइसेंस होगा सस्पेंड: ...