रांची, अप्रैल 7 -- रांची, वरीय संवाददाता। जमीअतुल मोमेनीन चौरासी के चुनाव समिति की बैठक सोमवार को हुई। इसमें चौरासी के चुनाव कार्यक्रम की तिथि तय की गई। 4 मई को अंजुमन इस्लामिया कांफ्रेंस हॉल में सुबह 9 से शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी। उसी दिन विजेताओं की घोषणा भी की जाएगी। मुख्य चुनाव संयोजक जुनैद आलम ने बताया कि सदर, नायब सदर, महासचिव, सचिव, कोषाध्यक्ष के अलावा 11 कार्यकारणी समिति के लिए चुनाव होगा। इससे पहले 8 अप्रैल को ड्राफ्ट वोटर लिस्ट प्रकाशित किया जाएगा। अगर किसी व्यक्ति या पंचायत का नाम वोटर लिस्ट में नहीं है तो 13 अप्रैल तक अपना नाम दर्ज करा सकेंगे। 14 अप्रैल को फाइनल वोटर लिस्ट जारी की जाएगी। इसके बाद प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। 17 से 19 अप्रैल तक अंजुमन इस्लामिया मुसाफिरखाना में सुबह 9 से शाम 4 बजे तक नामां...