फतेहपुर, मई 15 -- फतेहपुर। कश्मीर के पहलगाम में होने वाले आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर किए जाने वाले हवाई हमलों पर वीराम लगने के बाद अब खाड़ी देखों से आने वाले मेवा व सेंधा नमक के दामों में तेजी दिखाई देने लगी है। दुकानदारों का कहना है कि कुछ मेवा सहित सेंधा नमक की आमद पर असर पड़ने के कारण इनमें तेजी आना शुरू हो गई है। बीते दिनों भारत व पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के बाद से खाड़ी देशों से आने वाले सेंधा नमक सहित बादाम मामरा, अंजीर, छुआरा, बादाम आदि के दामों के थोक व फुटकर भार में इजाफा होने लगा है। दुकानदार राजू पुरवार ने बताया कि खाड़ी देशों पाकिस्तान के रास्ते आने वाले सेंधा नमक के भाव थोक 20 रुपये प्रति किलो बढ़ने से यह 60 रुपये प्रति किलो के स्थान पर 80 रुपये पहुंच चुका है। जबकि फुटकर में इसके दाम 90 से 100 पहुंच चुके हैं...