कोडरमा, नवम्बर 11 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि ड्राई डे के दिन अवैध रूप से शराब बेचने के आरोप में कोडरमा पुलिस ने 'अपना होटल' के संचालक राजेश कुमार को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। थाना प्रभारी विकास पासवान ने बताया कि झुमरी तिलैया ब्लॉक रोड निवासी राजेश कुमार अपने होटल में बियर समेत अन्य शराब की बिक्री कर रहे थे। पुलिस को इस संबंध में गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद टीम ने तत्काल होटल में छापामारी की। छापेमारी के दौरान बियर और अन्य प्रकार की शराब की कई बोतलें बरामद की गईं, जिनकी कुल कीमत 20 हजार रुपये से अधिक बताई जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि ड्राई डे के दौरान शराब बिक्री कानूनन अपराध है। इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए होटल संचालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस मामले की आगे क...