नोएडा, नवम्बर 18 -- नोएडा। वरिष्ठ संवाददाता। ग्रेटर नोएडा के दादरी बाईपास स्थित वाईबी बिल्डर ड्राइविंग प्रशिक्षण और परीक्षण केंद्र का मंगलवार को एआरटीओ प्रशासन नंदकुमार ने जायजा लिया। उन्होंने प्रशिक्षण केंद्र संचालकों को लोगों के साथ अच्छा व्यवहार करने का निर्देश दिया। साथ ही वहां की व्यवस्था देखी। नंदकुमार ने कहा कि एक व्यक्ति की ओर से शिकायत मिली थी, जिसमें उन्होंने केंद्र द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस की परीक्षा में पास करने के लिए पैसा मांगने और परीक्षा में कम समय देने का आरोप लगाया था। आरोप लगाने वाले व्यक्ति ने इसका कोई सबूत और शपथपत्र नहीं दिया। जांच में आरोप का कोई आधार नहीं मिला। उन्होंने कहा कि संचालकों को लोगों से अच्छा व्यवहार करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि अभी वाहन चलाने की परीक्षा के लिए आवेदकों को 53 सेकेंड दिए जा...