लखनऊ, दिसम्बर 2 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। रोडवेज, लखनऊ परिक्षेत्र में संविदा चालकों के 120 पदों के लिए निकाली गई भर्तियों को लेकर युवाओं में विशेष उत्साह नहीं दिखा। दो दिन तक चले भर्ती अभियान में मात्र 44 अभ्यर्थी ही आए। अब रोडवेज ने भर्ती अभियान जारी रखने का फैसला लिया है। रोडवेज की ओर से संविदा चालकों की भर्ती के लिए कमता बस स्टेशन परिसर स्थित चालक प्रशिक्षण संस्थान में एक और दो दिसंबर को रोजगार मेला का आयोजन किया। 120 पद के सापेक्ष पहले दिन 25 अभ्यर्थी आए, जिसमें से दो के कागज सही नहीं होने पर उन्हें छांट दिया गया। पहले दिन 22 अभ्यर्थियों ने प्रथम चालक टेस्ट को पास किया। दूसरे दिन 19 अभ्यर्थी आए। इसमें से 14 ने ही प्रथम चालक टेस्ट पास किया। अब अब उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को दूसरे चालक टेस्ट के लिए कानपुर स्थित प्रधानाचार्य प्रशिक्षण संस्‍...