लखनऊ, मार्च 9 -- गोसाईंगंज, संवाददाता। गोसाईंगंज भदुआ रेलवे लाइन के पास शुक्रवार देर रात ड्राइवर का शव पड़ा मिला था। पिता ने हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया। जिसके आधार पर पुलिस ने संदिग्धों को हिरासत में लिया है। वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर पर गम्भीर चोट लगने से मौत होने की पुष्टि हुई है। परिवार को शक है कि मारपीट करने के बाद ड्राइवर को उसके दोस्तों ने ट्रेन के सामने धकेला था। इन्दिरानगर चांदन गांव निवासी शहनवाज (20) को शुक्रवार शाम दोस्त प्रभात और प्रदीप घर से गोसाईंगंज एक शादी में लेकर गए थे। देर रात दो बजे पिता नवाब को पुलिस ने फोन कर शहनवाज का शव रेलवे लाइन के पास पड़ा होने की सूचना दी। पिता नवाब के मुताबिक मौत से पहले शहनवाज ने दोस्त महबूब अली को फोन कर मुसीबत में होने की बात कही थी। ऐसे में पुलिस ने सर्विलांस की मद...