बुलंदशहर, दिसम्बर 7 -- वेदान्त किंडर गार्डन प्ले स्कूल के तत्वावधान में रामा एंक्लेव स्थित गोवर्धन पार्क में ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी रंगीन कल्पनाओं को कागज़ पर उकेरते हुए शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका में पीडियाट्रिक थेरेपिस्ट डॉ. ज्योति, डॉ. कविता सोलंकी एवं शोभा सिंह उपस्थित रहीं, जिन्होंने बच्चों की कलात्मक प्रतिभा की सराहना की। वहीं विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित सभासद सुखदेव शर्मा ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रतियोगिता को तीन अलग-अलग श्रेणियों में आयोजित किया गया, जिसमें सभी वर्गों के विजेता बच्चों को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम का सफल संचालन स्कूल प्रबंधक प्राची गुप्ता, एडमिनिस्ट्...