प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 30 -- कुंडा, संवाददाता। वैवाहिक कार्यक्रम से देर रात बाइक से घर लौट रहे युवक की बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे रखे ड्रम से टकराकर पलट गई। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज को सीएचसी लाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। युवक के मौत की खबर मिलते ही परिजनों में रोना पीटना मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कुंडा कोतवाली के मौली गांव निवासी राम किशोर का 30 वर्षीय बेटा शुभम सरोज शनिवार को अपने बुआ के गांव वैवाहिक कार्यक्रम में बाघराय थाना क्षेत्र के मलावां छजईपुर गांव गया था। देर रात बाइक से घर लौटते समय वह बाघराय थाना क्षेत्र के लालगोपालगंज जेठवारा रोड पर अवतारपुर गांव के सामने पहुंचा तो सड़क किनारे रखा ड्रम अंधेरे में न दिखने से उसकी बाइक ड्रम से टकराकर अनियंत्रित हुई और सड़क पर पलट गई। जिस...