पीलीभीत, अगस्त 2 -- पीलीभीत। ड्रमंड राजकीय इंटर कालेज में कैंटीन खोल दी गई है, जिससे छात्रों को सूक्ष्म जलपान के लिए कहीं भटकने की जरूरत नहीं होगी। एक ही स्थान पर खाद्य वस्तुएं उपलब्ध हो जाएगी। अभी 16 और राजकीय इंटर कालेजों में कैंटीन खोली जाएगी। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के तहत जनपद की महिलाओं को सशस्त और स्वावलंबी बनाकर रोजगार से जोड़ा जा रहा है। आज महिलाएं बैंक सखी, विद्युत सखी, लघु सूक्ष्म सखी समेत कई पदों का काम कर समाज को नया संदेश दे रही है। इसी श्रृंखला में ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत ड्रमंड राजकीय इंटर कालेज में प्रेरणा कैंटीन का शुभारंभ जिला पंचायत की अध्यक्ष डॉ.दलजीत कौर एवं मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र कुमार श्रीवास ने फीता काटकर किया। कैंटीन में नमकीन, बिस्कुट समेत कई प्रकार की खाद्य वस्तुएं उपलब्ध रहेगी। इसके लिए ...