जहानाबाद, सितम्बर 10 -- अरवल, निज संवाददाता। सदर थाने की पुलिस टीम के द्वारा एक ड्रग सप्लायर को आरा शहर से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार ड्रग्स सप्लायर से पूछताछ में कई अहम सुराग मिले हैं। उस सुराग के आधार पर अरवल थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। सदर थानाध्यक्ष मोहम्मद अली साबरी ने बताया कि गिरफ्तार ड्रग सप्लायर का नाम बिट्टू कुमार है जो आरा जिला के एकबारी गांव का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि ड्रग्स सप्लाई पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के लिए ड्रग्स कारोबारी पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...