मोतिहारी, सितम्बर 13 -- मोतिहारी, नगर संवादाता। ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट के तहत कॉस्मेटिक दुकानदारों के पास बिक्री के लिए रखी गई मेडिकल कॉस्मेटिक क्रीम, फेस वास सहित अन्य सामग्री की जांच हो रही है। ड्रग विभाग ने कॉस्मेटिक दुकानों में छापेमारी कर मेडिकेटेड कॉस्मेटिक प्रोडक्ट को सीज करने व दुकानदार पर कार्रवाई करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। आदापुर के एक कॉस्मेटिक दुकान में ड्रग विभाग व एसएसबी की संयुक्त छापेमारी में बड़ी मात्रा में मेडिकेटेड कॉस्मेटिक प्रोडक्ट पाए गए हैं। जिसे सीज कर दुकानदार पर अभियोजन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है । कॉस्मेटिक क्रीम पाउडर से लेकर फेस वाश की बिक्री किराना दुकान से लेकर ब्यूटी पार्लर में हो रही है। इसकी गुणवत्ता से लेकर मेडिकेटेड कॉस्मेटिक क्रीम पाउडर सहित अन्य मेडिकेटेड सामग्री बेचने के लिए ड्रग विभा...