चम्पावत, जून 25 -- लोहाघाट। बाराकोट में पुलिस ने ड्रग फ्री देवभूमि अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने लोगों को नशे से दूर रहने का संकल्प दिलाया। बुधवार को बाराकोट चौकी प्रभारी हरीश प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस ने बाराकोट बाजार में नशा उन्मूलन के तहत रैली निकाली। पुलिस ने लोगों को लोगों को नशे के दुष्परिणामों और अवैध मादक पदार्थों के विषय में प्रचलित कानूनी प्रावधानों के बारे में बताया। पुलिस ने नशे से पीड़ित लोगों को तत्काल सहायता प्रदान करने में उपयोग आने वाले टोल फ्री नम्बर की जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...