हजारीबाग, जून 15 -- इचाक, प्रतिनिधि । इचाक पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत फरार वारंटी मोदी मेहता उर्फ प्रमोद प्रसाद मेहता ग्राम चपरक से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आरोपी के खिलाफ पूर्व में इचाक थाना में मामला दर्ज किया गया था। इसमें आरोप लगा था कि आरोपी मोदी उर्फ़ प्रमोद मेहता मादक एवं नशीले पदार्थ का खरीद बिक्री और सेवन करता रहा है। इसके खिलाफ इचाक थाना में एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस को पिछले एक माह से आरोपी की तलाश थी। शनिवार की रात पुलिस ने आरोपी के घर से दबोचा लिया। उसे रविवार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...