मोतिहारी, अप्रैल 9 -- आदापुर एक संवाददाता। स्थानीय नकरदेई पुलिस ने थाना क्षेत्र के वृता गांव में छापेमारी कर एक नशे के कारोबारी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक को आवश्यक कार्रवाई के बाद पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष रामशरण कुमार ने बताया कि वीरता गांव निवासी बाबूलाल यादव को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ स्थानीय थाने में एनडीपीसी एक्ट सहित अन्य मामले दर्ज है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...