बगहा, जुलाई 26 -- बेतिया, विधि संवाददाता। नशा न केवल व्यक्ति बल्कि पूरे समाज और देश को नुकसान पहुंचता है। नशे की प्रभाव को रोकने तथा ज्यादा लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करने के उद्देश्य से ही ड्रग्स अवेयरनेस एंड वेलनेस नेविगेशन इकाई का गठन पश्चिमी चंपारण में किया गया है। उक्त बातें जिला एवं सत्र न्यायाधीश आनंद नंदन सिंह ने शुक्रवार को यूनिट के सदस्यों के साथ बैठक करते हुए कही। उन्होंने कहा कि नालसा के नर्दिेश के आलोक में गठित इस यूनिट का उद्देश्य नशे से प्रभावित क्षेत्रों की पहचान कर उन्हें तथा उनके परिवार वालों को कानूनी और सामाजिक सहायता प्रदान करना है। इसके साथ स्कूल कॉलेज एवं नशा प्रभावित क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर नशे के प्रभाव को रोकने तथा ज्यादा से ज्यादा लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करना है। वहीं दूसरी तरफ बाल विवा...