लखनऊ, जून 4 -- इटौंजा, संवाददाता इटौंजा अलादातपुर के पास बुधवार शाम ड्यूटी से घर जा रहे होमगार्ड को कंटेनर ने टक्कर मार दी। बाइक से छिटक कर होमगार्ड सड़क पर जा गिरा, जिसे रौंदते हुए ड्राइवर भाग निकला। राहगीरों की सूचना पर घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हुई। अमानीगंज निवासी अमरनाथ मिश्र (37) बुधवार शाम करीब पांच बजे वह बाइक से घर लौट रहे थे। अलादातपुर गांव के पास पहुंचने पर पीछे से आ रहे कंटेनर ने बाइक में टक्कर मार दी। अमरनाथ बाइक से उछल कर सड़क पर जा गिरे। ग्रामीणों के शोर मचाने पर ड्राइवर ने कंटेनर की रफ्तार बढ़ा दी। जिसके चलते पहिए के नीचे दबने से अमरनाथ की मौत हो गई। आधार कार्ड की मदद से पुलिस ने भाई मुन्ना को सूचना दी। वहीं, घायल को अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मौत होने की पुष्टि की। बुधवार शाम को हादसे के कारण सड़क जाम हो...