मुजफ्फरपुर, जुलाई 10 -- औराई। बागमती दक्षिणी बांध स्थित रेलवे डैना बांध के निकट बदमाशों ने गुरुवार को ड्यूटी से लौट रहे रेलवे कर्मी की बाइक और मोबाइल लूट लिया। मामले को लेकर वैशाली जिले के पातेपुर निवासी पप्पू कुमार ने बेदौल ओपी पुलिस से शिकायत की है। उन्होंने पुलिस को बताया कि बेनीपुर रेलवे फाटक पर काम करते हैं। प्रतिदिन वह बाइक से आते-जाते हैं। बागमती बांध पर सशस्त्र बाइक सवार तीन बदमाशों ने बाइक और मोबाइल लूट लिया। लूटपाट के बाद धक्का देकर बांध के नीचे गिरा दिया। पुलिस ने बताया कि छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...